Tv 24 Live News और अखिल भारतीय काव्य मंच साथ ले कर आये है देश के उभरते हुये रचनाकारों के लिए प्रथम अंतर्राष्ट्रीय मंच.

उस ऊँचाई की आहट ने,
आज दसतक दी है,
उस मंज़िल की चाहत ने,
फिर आहट दी है,
देश के उभरते हुए रचनाकारों, को साथ लेकर network 24 group और अखिल भारतीय काव्य मंच का यह साझा प्रयास है. कि अखिल भारतीय काव्य मंच उभरते हुए रचनाकारों का स्वंम का अंतर्राष्ट्रीय मंच बन कर उभरे और देश का यूवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वंम को स्थापित करे, हमारे संरक्षक राजा दिलीप कुमार शर्मा और नेटवर्क २४ ग्रुप की संस्थापिक महारानी मीनाक्षी देवी के सहयोग से इस मुहिम को सफल करने के लिए आप सभी सम्मानित रचनाकारों का इस मंच पर स्वागत करते है, हमारा प्रयास है की हम आप सभी रचनाकारों की रचनाओ को र्राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साहित्य प्रेमियो तक पहुचाये.