इस त्योहार पर घटा डिलिवरी करने से संबंधित नौकरियों की तलाश और उपलब्ध नौकरियों के बीच अंतर

बेंगलूरु
दुनिया की अव्वल नंबर जॉब साइट इनडीड से मिले आंकड़ों के अनुसार डिलिवरी से संबंधित जितनी नौकरियां हैं, उनसे ज्यादा संख्या में नौकरी तलाशने वाले इनमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह भी है कि ऐसी नौकरी तलाशने वालों और उपलब्ध नौकरियों के बीच अंतर पिछले एक साल में कम हुआ है। शशि कुमार, प्रबंध निदेशक, इनडीड इंडिया ने कहा फूड आॅर्डरिंग से लेकर आॅनलाइन शॉपिंग या एक स्थान से दूसरे स्थान पर सामान की डिलिवरी से जुड़ी कई इंटरनेट सेवा कंपनियां खुलने से कई बाजारों में डिलिवरी से जुड़ी नौकरियों के अवसर पैदा हो गए हैं।

नौकरी तलाशने वालों की महानगरों में दिलचस्पी घटी
सितंबर, 2018 और अगस्त, 2019 के बीच पूरे देश में हुई नौकरियों की खोज में बेंगलूरु, मुंबई, नई दिल्ली और हैदराबाद जैसे अग्रणी महानगरों की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत ही थी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 16 प्रतिशत कम थी। पिछले वर्ष (अक्टूबर, 2017 से सितबंर, 2018 के बीच) देश भर में हुई नौकरियों की खोज में इन शहरों की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत थी। पिछले वर्ष नौकरियों की तलाश में सबसे आगे रहे बेंगलूरु में इस वर्ष तलाश करीब एक तिहाई कम हो गई।