रिकी पोंटिंग ने टीम के खिताब जीतने को लेकर दिया बड़ा बयान 

नई दिल्ली 
दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में बुधवार शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से भिड़ेगी। इस मैच को जीतने वाली टीम शुक्रवार को चन्नई सुपरकिंग्स के साथ फाइनल खेलेगी। चेन्नई अबतक तीन बार आईपीएल ट्रॉफ़ी अपने नाम कर चुकी है, लेकिन दिल्ली को पिछले सीजन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि टीम के पास इस बार खिताब अपने नाम करने का मौका है, लेकिन इसके लिए उसे अब लगातार दो मैच जीतने होंगे। इस बीच, कोलकाता के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भरोसा जताया है कि उनकी टीम इस बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रहेगी।  पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, 'मैं पिछले तीन से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ा हुआ हूं। पहले साल हम आखिरी पायदान पर रहे थे। दो साल पहले हम तीसरे नंबर पर रहे और पिछले साल दूसरे नंबर पर थे। इसलिए मेरा मानना है कि इस बार हम आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर सकते हैं। आंकड़ें इस बात की गवाही दे रहे हैं।' 

पोंटिंग ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले दो वर्षों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और यहां तक ​लगातार प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई किया है। उन्होंने कहा कि टीम में एक या दो को नहीं बल्कि सभी 11 खिलाड़ियों को इसे बड़ा बनाने के लिए एक टीम के रूप में एक दिन में अच्छा आने की जरूरत है। कोच ने कहा, ' ये दो साल पहले वाली दिल्ली नहीं है। उससे ये टीम काफी अलग है। इसकी वजह ये है कि आप लोग इस फ्रेंचाइजी में एक अलग तरह की मजबूती लेकर आए हैं। एक महान टीम की निशानी ये होती है कि सिर्फ उसके एक या दो प्लेयर ही अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर सभी 11 खिलाड़ी अपना-अपना योगदान देते हैं।'