कोरोना के 18 हजार 987 नए मामले आए सामने ,रिकवरी रेट 98.07 फीसदी

नई दिल्ली

कोरोना संक्रमण से राहत का दौर जारी है। देश में एक दिन में कोरोना के 18 हजार 987 नए मामले आए हैं। लगातार छठे दिन कोरोना के 20 हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर बीते साल मार्च के बाद अब तक के शीर्ष पर है और अब यह 98.07 फीसदी पहुंच गई है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के 19 हजार 808 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 33 लाख 62 जार 709 तक पहुंच गया है। वहीं, एक्टिव केस अब कुल मामलों का एक फीसदी भी नहीं रह गए हैं।

मार्च 2020 के बाद से कोरोना के एक्टिव केस अब तक के निचले स्तर पर हैं। देश में कुल कोरोना मामलों में सिर्फ 0.61 फीसदी मरीज ही फिलहाल इलाजरत हैं।

वहीं, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब घटकर 2 लाख 6 हजार 586 ही रह गया है। यह बीते 215 दिनों में सबसे कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 111 दिनों के निचले स्तर पर है और अब यह 1.44 प्रतिशत है।

केरल में कोरोना के 11,079 मामले सामने आए,  123 हुई मौत
केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,709 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48,20,698 हो गई. इसके अलावा 123 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 26,571 तक पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या अगस्त में ओणम महोत्सव के दौरान 30 हजार से अधिक हो गई थी, जिसके बाद से इसमें गिरावट देखी जा रही है.

कल लगी वैक्सीन की 35 लाख से ज्यादा डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 35 लाख 66 हजार 347 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 96 करोड़ 82 लाख 20 हजार 997 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि 13 अक्टूबर तक पूरे देश में कुल 58,76,64,525 कोरोना नमूनों की जांच की गई. इनमें से कल 13,01,083 नमूनों की जांच की गई