बाइक सवार बदमाशों ने अचानक की फायरिंग, ग्रामीणों को दी जान से मारने की धमकी

मोरवा (समस्तीपुर) 
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर पंचायत में बुधवार को बाइक से आये बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी। इससे वार्ड संख्या एक निवासी मो. इदरीश बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंचे पूर्व मुखिया ने ग्रामीणों के सहयोग से दो बदमाशों को पकड़ लिया। बाद में सूचना पर पहुंची ताजपुर पुलिस के हवाले कर दिया। ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि बुधवार को दिन में करीब 11 बजे एक बाइक पर सवार तीन अपराधी गांव में पहुंचे और लोगों को जान मारने की धमकी देने के साथ एक गोली चला दी। इससे अल्पसंख्यक टोली में दहशत पसर गया।  बाद में हिम्मत कर ग्रामीणों ने पिस्तौलधारी एक बदमाश को घेर कर पकड़ लिया जबकि अन्य भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रजेश प्रसाद राय घटनास्थल पर पहुंचे और पकड़े गये युवक से पूछताछ शुरू की थी। उसी दौरान युवक ने अचानक अपनी पैंट से पिस्तौल निकालने का प्रयास किया। 

जिसपर पूर्व मुखिया ने अपराधी को पकड़ उसके हाथ से पिस्तौल छीन ली। उसके बाद पूर्व मुखिया एवं ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाकर पिस्तौल सहित अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया। अपराधी के एक अन्य साथी को दूसरे मोहल्ले से ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये अपराधियों में से एक अपराधी की वैशाली जिले के जंदाहा थाना के महिसौर गांव के निवासी के रूप में पहचान हुई है।