अंतरिक्ष में पहली रूसी फिल्म की शूटिंग हुई पूरी, 12 दिन स्पेस में बिताने के बाद पृथ्वी के लिए हुए रवाना

मॉस्को
अंतरिक्ष में पहली रूसी फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म की पूरी टीम 12 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद पृथ्वी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से रवाना हो चुके हैं। रूसी फिल्म निर्मताओं द्वारा बनाई जा रही है ये पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग अंतरिक्ष में हुई है। फिल्म के कुछ हिस्सों को आईएसएस में फिल्माया गया है। 12 दिन स्पेस में बिताने के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से रॉकेट रविवार (17 अक्टूबर) को अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार 1.15 मिनट पर रवाना हुआ। अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस यूलिया पेरसिल्ड (37 वर्षीय) , निर्देशक क्लिम शिपेंको (38 वर्षीय) और अनुभवी अंतरिक्ष यात्री ओलेग नोवित्स्की गए थे। फिल्म का नाम ''चैलेंज'' है।