एशियन यूथ चेस चैंपियनशिप 22 नवंबर से, राजधानी के 7 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

रायपुर। आॅल इंडिया चेस फेडरेशन द्वारा एशियन यूथ चेस चैंपियनशिप का आयोजन 22 से 29 नवंबर तक आॅनलाइन टॉनेर्लो प्लेटफार्म पर आयोजित की जाएगी जिसमें राजधानी रायपुर के 7 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगी। इस प्रतियोगिता में दो भाई और एक भाई-बहन की जोड़ी शामिल हैं।

 छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के संयोजक हेमंत खुटे ने बताया कि  रिदम सिंघल (अंडर 16 बालिका), किंशूक केडिया (अंडर 14 बालक), अर्णव ड्रोलिया (अंडर14) शौर्य मोहता (अंडर12) औजश्य मोहता (अंडर12), तनीषा ड्रोलिया (अंडर 12 बालिका) और हेतांशी मुदलियार (अंडर10 बालिका) शामिल हैं जो एशियन यूथ चेस चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे।  अर्णव और तनीषा ड्रोलिया को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व फीडे इंस्ट्रक्टर रवि कुमार प्रशिक्षित कर रहे हैं। वहीं, रिदम, किंशुक और हेतांशी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं फीडे इंस्ट्रक्टर रोहित यादव से विधिवत प्रशिक्षण ले रहे हैं। खिलाडि?ों में तनीषा और अर्णव दोनों भाई बहन हैं, साथ ही शौर्य और औजश्य भी भाई हैं, ये सभी खिलाड़ी विगत कई वर्षों से अपने आयु वर्ग में विभिन्न स्पधार्ओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं, जिसके परिणाम स्वरूप ये सभी आगे देश का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। कोच रोहित यादव ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी चैंपियनशिप के लिए विशेष तैयारी कर रहे हैं, रोजाना पांच घंटे प्रशिक्षण का प्रशिक्षण ले रहे हैं।