सब-जूनियर और जूनियर तैराकी टीम आज होंगे कर्नाटक के लिए रवाना

रायपुर। 19 से 23 अक्टूबर तक कर्नाटक के बसावंगुड़ी एक्वेटिक्स सेंटर, नेशनल कालेज के पास बैंगलोर में आयोजित 37वीं सब-जूनियर और 47वीं जूनियर बालक-बालिका राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की सब-जूनियर और जूनियर तैराकी टीम कल कर्नाटक के लिए रवाना होंगी।

कर्नाटक तैराकी एसोसिएशन द्वारा भारतीय तैराकी महासंघ के तत्वावधान में आयोजित 37वीं सब-जूनियर और 47वीं जूनियर बालक-बालिका राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की 33 बालक एवं बालिका खिलाड़ी कल रवाना होंगे।  हिस्सा लेंगे। चयनित खिलाडि?ों में आयन अली खान, उमेश गुप्ता, अमर प्रकाश साहू, यश तिवारी, जैस्मिन लाह, भूमी गुप्ता, अजिंक्य सिंह, शाल्मली दुबे, अर्णव शर्मा, प्रार्थ श्रीवास्तव, श्रृष्टि, अभय बंजारा, अभय प्रकाश साहू, सिद्धार्थ सिंह, सौर्य सिंह, आहाना श्रीवास्तव, गीतिका घोष, अक्षिता कश्यप, तृषा बंजारे, कणिका नायर, कौस्तुभ देवांगन, अलौकिक किरण, आकाश चंद्राकर, शिवांगनी पांडेय, अंश चंद्राकर, स्त्रोतस्विनी लाह, सत्यम पांडेय, नमन नेताम, अयान खन्ना, चंनकेसलू रूचिता नायडू और सिदिक्षा शामिल है। वहीं गोपी सुभाष टीम कोच और मनोरमा टीम मैनेजर के रूप में उनके साथ जाएंगे।

सब-जूनियर और जूनियर बालक-बालिका तैराकी खिलाडि?ों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर पदक जीतने के लिए छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, सचिव सहीराम जाखड़ सहित अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

You may have missed