शाजापुर, आगर, नीमच में सोलर प्रोजेक्ट का श्रीगणेश

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने गुरुवार को शाजापुर, आगर, नीमच सौर परियोजना की आधारशिला रखी। यहां 5250 करोड़ की लागत वाली 1500 मेगावाट क्षमता की परियोजना स्थापना के लिए चयनित निवेशकों के साथ ऊर्जा अनुबंध किया। शाजापुर के आईटीआई ग्राउण्ड में हुए कार्यक्रम में ऊर्जा क्रय अनुबंध (पीपीए) किया गया। साथ ही कुसुम-अ योजना के चयनित किसानों एवं विकासकों के साथ भी क्रय अनुबंध हुए।

ऐसा है प्रोजेक्ट
मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम और सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन आॅफ इण्डिया (सेकी) की संयुक्त कम्पनी रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड द्वारा प्रदेश में आगर 550 मेगावाट, शाजापुर 450 मेगावाट और नीमच 500 मेगावाट की सौर परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं।

  • निजी निवेश वाली परियोजनाएं हैं। मार्च-2023 तक बिजली उत्पादन शुरू होगा।
  • राज्य को बचत: राज्य डिस्काम कम्पनी को 25 सालों में लगभग 7600 करोड़ रुपए की बचत होगी।
  • रोजगार: परियोजना स्थापना के दौरान 4500 और संचालन में 450 लोगों को रोजगार मिलेगा।

प्रति यूनिट बिजली खरीदी का इन कंपनियों से एग्रीमेंट

  • आगर: पहली यूनिट के लिए 2.459 रुपए की दर से अवाडा पॉवर और दूसरी यूनिट के लिए 2.444 रुपए बीम पावर एनर्जी
  • शाजापुर: पहली यूनिट के लिए एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी दिल्ली द्वारा 2.35 रुपए, दूसरी यूनिट के लिए एनटीपीसी द्वारा ही 2.33 रुपए, तीसरी यूनिट के लिए मेसर्स तलेटटुताई सोलर प्रोजेक्ट्स से 2.33 रुपए प्रति यूनिट
  • नीमच: पहली यूनिट के लिए टीपी सौर्या लिमिटेड, मुम्बई द्वारा 2.149 रुपए, दूसरी यूनिट के लिए भी टीपी सौर्या लिमिटेड द्वारा 2.14 रुपए यूनिट, तीसरी यूनिट के लिए जोमेह एनर्जी एण्ड वाटर कम्पनी, दुबई से 2.15 रुपए प्रति यूनिट