मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12 नए केस

भोपाल
मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12 नए केस मिले हैं। इनमें भोपाल में सबसे ज्यादा 9 पॉजिटिव केस हैं। इंदौर में एक सप्ताह के बाद सिर्फ 1 केस सामने आया है। वहीं, जबलपुर में 2 संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग नए पॉजिटिव मरीजों की कॉन्टैक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री तलाश रहा है, ताकि संपर्क में आने वाले लोगों के भी टेस्ट किए जा सकें। प्रदेश में अभी भी 126 एक्टिव केस हैं।

भोपाल में एक ही दिन में 9 केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। पिछले 2 दिन में ही राजधानी में 13 केस मिल चुके हैं। 9 नए केस को मिलाकर आंकड़ा 22 पर पहुंच गया है, हालांकि 24 घंटे के भीतर 4 लोग स्वस्थ होकर लौटे भी हैं। बावजूद चिंता बढ़ी हुई है। उधर, इंदौर में कुछ दिन के बाद कोरोना से थोड़ी राहत मिली है। 2 दिन में ही यहां पर 22 केस मिले थे। वहीं एक सप्ताह में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 55 पर पहुंच गई थी। इस कारण चिंता बढ़ गई थी।

एक्टिव केस में इंदौर से आगे भोपाल
कोरोना के एक्टिव केस के मामले में भोपाल-इंदौर से आगे हैं। भोपाल में अभी 47 एक्टिव केस हैं, जबकि इंदौर में एक्टिव केस का आंकड़ा 42 है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से मौत नहीं हुई है।

छोटे शहरों में भी एक्टिव केस
भले ही 24 घंटे में भोपाल, इंदौर और जबलपुर में ही कोरोना के नए केस मिले हो, लेकिन छोटे शहरों में अभी भी एक्टिव केस है। रायसेन, शहडोल, बड़वानी, श्योपुर, होशंगाबाद, बैतूल आदि जिलों में भी कोरोना का असर है। डॉक्टरों ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

10 दिन में 151 पॉजिटिव
मध्यप्रदेश में पिछले 10 दिन में 151 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 19 नवंबर को 11, 20 नवंबर को 17, 21 नवंबर को 13, 22 नवंबर को 12, 23 नवंबर को 22, 24 नवंबर को 14, 25 नवंबर को 9, 26 नवंबर को 23, 27 नवंबर को 18 और 28 नवंबर को 12 नए केस सामने आए हैं।

प्रदेश में 52 हजार से ज्यादा टेस्ट
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 52 हजार से अधिक कोरोना के टेस्ट हुए। इनमें 12 पॉजिटिव मिले। वहीं, 8 लोग स्वस्थ हुए। अभी प्रदेश में 126 केस एक्टिव है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 141 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 487 ठीक हो गए। कोरोना के कारण 10 हजार 528 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, प्रदेश में रिकवरी रेट 98% से ज्यादा है।

CM शिवराज जता चुके हैं चिंता
इंदौर और भोपाल को लेकर CM शिवराज सिंह चौहान भी चिंता जता चुके हैं, इसलिए उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की बात कही है। बाजारों में मास्क लगाकर जाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथों को सैनिटाइज करने की अपील की है।