गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पहल से हर्षिता बनेगी आत्मनिर्भर

रायपुर
कोविड से पिता की मौत के पश्चात आर्थिक संकट से जूझ रही राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबाल खिलाड़ी कुमारी हर्षिता साहू ने जब गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर आर्थिक सहायता की मांग की तो मंत्री साहू ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की पहल की। गृहमंत्री साहू ने हर्षिता को अपने पैरों पर खड़ा होने और पसंद का स्वरोजगार अपनाने हेतु निर्णय लेने प्रेरित किया। उन्होंने हर्षिता को सहयोग का भरोसा दिलाते हुए समाज के लोगों से अपील की कि वे गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए सामूहिक रूप से जुड़कर एक फण्ड बनाए। कर्मा कोठी नाम का सुझाव देते हुए मंत्री साहू ने कहा कि कर्मा कोठी के माध्यम से सहयोग राशि प्राप्त की जाए। बैंक में खाता खुलवाकर अति जरूरतमंद परिवारों का सहयोग किया जाए। मंत्री साहू ने कर्मा कोठी बनने पर अपनी ओर से एक लाख की राशि सहयोग के रूप में जमा करने की घोषणा भी की।