Worldometer CoronaVirus: कर्नाटक में कोरोना बेकाबू, जानिए देश-दुनिया में संक्रमण का हाल

नई दिल्ली
covid-19 cases by country: देश में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid 19) के 50,210 नए मामले आए हैं। इस दौरान 22,842 मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 19 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में सक्रिय मामले 3,57,796 हैं और पॉजिटिविटी दर 22.77 फीसदी है। वहीं, रविवार को दिल्ली में 9197 मामले मिल हैं, वहीं 34 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले शनिवार को 11486 मामले मिले थे साथ ही 45 मौतें हुई थीं, जो इस लहर में अब तक की सबसे अधिक मौतें थीं।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित | vice president venkaiah naidu corona infected
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह दूसरी बार है, जब वह वायरस की चपेट में आए। उपराष्ट्रपति के सचिव ने रविवार को ट्वीट किया कि हैदराबाद में जांच के बाद उपराष्ट्रपति संक्रमित पाए गए। उन्होंने एक हफ्ते तक खुद को आइसोलेट करने का निर्णय किया है। सलाह दी है कि उनके संपर्क में आने वाले सभी लोग अपनी जांच करवाएं। बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह में उनके शामिल होने की संभावना कम है।

प्रमुख राज्यों और शहरों के हाल

  • हिमाचल प्रदेश (Corona in Himachal Pradesh) में पिछले 24 घंटों में 755 नए कोविड मामले सामने आए, 1,227 रिकवरी और 2 मौतें दर्ज़ की गई; सक्रिय मामलों की संख्या 16,821 है।
  • 22 जनवरी को बिहार (Bihar) में 2,768 नए कोविड मामले सामने आए और 2 मौतें दर्ज़ की गई; राज्य में सक्रिय मामले 17,848 हैं।
  • जम्मू-कश्मीर में 6,253 नए कोविड मामले सामने आए। जम्मू में 1,754 और कश्मीर में 4,499 मामले दर्ज़ किए गए। केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 42,866 है।
  • मुंबई (Corona in Mumbai) में आज 2,550 नए कोविड मामले दर्ज़ किए गए; सक्रिय मामले 19,808 हैं।
  • गुजरात (infection in gujrat) में पिछले 24 घंटों में 16,617 नए मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हुई; सक्रिय मामले 1,34,000 के पार हो गए हैं। कुल मामले 10,62,555 हैं। कुल डिस्चार्ज 9,17,469 हुए। सक्रिय मामले 1,34,837 हैं। मरने वालों की कुल संख्या 10,249 है।
  • महाराष्ट्र (covid 19 symptoms in maharastra) में आज 40,805 नए कोविड मामले सामने आए; राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 2,93,305 हो गए हैं।
  • पश्चिम बंगाल (symptoms in West Bengal) में 6,980 नए कोरोना संक्रमित और 36 मौतें दर्ज की गईं। सक्रिय मामले 1,10,183 हैं। पॉजिटिविटी रेट 9.53% रही।
  • तमिलनाडु (Tamilnadu me corona) में आज 30,580 नए कोविड मामले दर्ज़ किए गए और 40 मौतें हुईं; सक्रिय मामले 2,00,954 हैं।
  • असम (omicron in Asam) में कोरोना के 2,277 नए मामले और 13 मौतें दर्ज़ की गई। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 12.57% रही।
  • केरल में कोरोना के 45,449 नए मामले सामने आए। इस दौरान 27,961 लोगों ने संक्रमण को मात दी और 38 लोगों की जान भी गई।

न्यूजीलैंड में ओमीक्रोन के मामलों में वृद्धि, प्रधानमंत्री की शादी टली | Omicron in New Zealand
Worldometer CoronaVirus: न्यूजीलैंड में शादी समारोह में शामिल होने ऑकलैंड गए एक ही परिवार के नौ लोगों के कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए जाने के बाद नए कोविड प्रतिबंधों की वजह से प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने अपनी शादी टालने का एलान किया है। न्यूजीलैंड में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए रंग आधारित नीति के तहत सोमवार से रेड सेटिंग प्रभावी होगी, जिसके तहत मास्क पहनने की जरूरत और सभाओं या जलसों में लोगों की संख्या सीमित करने जैसे उपाय शामिल हैं।

नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली हुए कोरोना संक्रमित | Former PM KP Oli got corona infected
नेपाल (Nepal) में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन-यूएमएल पार्टी के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली भी संक्रमित हो गए हैं। पार्टी के उपप्रमुख विष्णु रिजल ने ट्वीट किया कि पूर्व पीएम कोली ने शनिवार को कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बालकोट स्थित आवास पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। उनकी पत्नी राधिका का भी स्वास्थ्य ठीक है। बता दें कि शनिवार को ही नेपाल में 10,524 नए कोरोना केस आए और 16 की मौत हुई। देश में कुल 72,862 एक्टिव केस मौजूद हैं।

दुनिया में कोरोना का हाल | Condition of Corona in world

  • ब्राजील (Brazil in corona) में बीते एक दिन में 1.65 लाख से ज्यादा नए कोविड मरीज सामने आए और इस दौरान 238 लोगों की मौत हो गई। यह स्थिति कितनी भयावाह है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ब्राजील की जनसंख्या महज 21.26 करोड़ है, जो भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के लगभग बराबर है।
  • कोविड (coronavirus) की वजह से देश में बिगड़ते हालात को देखकर रियो (infection in Rio) में होने वाले विश्व प्रसिद्ध सांबा कार्निवल को रद्द कर दिया गया है। रियो के मेयर एडुआर्डो पेस और उनके साओ पाउलो के उनके समकक्ष रिकार्डो नून्स ने दोनों शहरों के सांबा स्कूलों की लीग और अन्य हितधारकों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यह फैसला किया।
  • रूस के संघीय स्वास्थ्य केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में कोविड संक्रमण के 63,205 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि, रूस में इन्हें मिलाकर संक्रमण के कुल 11,108,191 मामले अबतक सामने आ चुके हैं।
  • महज 3.8 करोड़ की जनसंख्या व दुनिया की सबसे बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए विख्यात कनाडा में कोविड संक्रमण के कुल मामले 29 लाख से ज्यादा हो गए हैं। बीऐ एक दिन में यहां 13,555 नए मामले सामने आए। कुल 2,905,560 संक्रमित लोगों में से कनाड़ा में 32,502 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
  • मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते एक दिन में कोविड संक्रमण से 364 लोगों की मौत हुई है। इन्हें मिलाकर देश में महामारी की शुरुआत के बाद से कुल 303,085 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा नवंबर 2021 के बाद से मरने वालों की दैनिक संख्या अब शीर्ष पर पहुंच गई है।

चीन ने बढ़ाई जांच की रफ्तार | China increased investigation of corona
जैसे-जैसे विंटर ओलंपिक खेलों के आयोजन का समय करीब आ रहा है, चीन में कोविड को लेकर बेचैनी बढ़ती जा रही है। असल में चीन का दावा था कि चीन कोविड मुक्त माहौल मे विंटर ओलंपिक कराएगा। इसके लिए चीन बीते कई माह से जीरो कोविड केस नीति के तहत कोविड संक्त्रस्मण की रोकथाम के कठोर उपाय कर रहा है। यहां तक कि करीब दो करोड़ से ज्यादा लोगों को चीन सरकारी क्वारंटाइन सेंटरों में बंद कर रखा है। बहरहाल, चीन ने सभी स्थानीय प्रशासनिक इकाइयों को ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच करने का आदेश दिया है, ताकि कहीं से भी किसी संक्त्रस्मित की पहचान नहीं होने की कोई गुंजाइश नहीं बचे। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बीते एक दिन में चीन के मुख्य भू-भाग में कोविड संक्त्रस्मण के कुल 56 नए मामले सामने आए, जिनमें से 19 मामले सामुदायिक प्रसार के हैं, जबकि शेष लोग विदेश से आए हैं। इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई।