362 रुपये में ग्रामीण क्षेत्र में मिलेगा पानी कनेक्शन, जून तक हर घर को म‍िलेगा नल

धनबाद
ग्रामीण क्षेत्र में कनेक्शन के लिए 362 रुपये उपभोक्ताओं से लिया जाएगा। इसमें कनेक्शन के लिए 310 और 52 रुपये प्रति महीने रेंट शामिल है। हर घर नल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में जून तक नौ हजार घरों में पानी कनेक्शन करने का लक्ष्य पेयजल विभाग ने रखा है। पेयजल विभाग के मुख्य अभियंता संजय झा ने समीक्षा बैठक में धनबाद पेयजल विभाग-2 को यह निर्देश जारी किया। उन्होंने पूर्वी टुंडी में चल रही जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण भी किया गया। इसमें पाया कि 4900 कनेक्शन करना है, इसमें 4500 कर दिया गया है। जिन घरों में पानी कनेक्शन किया गया है, उन घरों में पानी आ रहा है या नहीं इसकी भी पड़ताल की गई। बहुत से घरों में टैप से पानी पहुंच रहा है।

टुंडी क्षेत्र में सबसे अधिक कनेक्शन बाकी है। यहां 9383 कनेक्शन देना है। इसमें 4287 कनेक्शन हो चुका है, शेष 5096 कनेक्शन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया। इसी तरह बलियापुर में 1200 से पत्थलगढ़िया में 1046, तोपचांची में 800, तेलमच्चो में 888 पानी कनेक्शन देना है। कार्यपालक अभियंता भीखराम भगत ने बताया कि पानी कनेक्शन देने का काम तेजी से हो रहा है। पूर्वी टुंडी और टुंडी का हर घर जलापूर्ति से आच्छादित किया जाएगा। 80 फीसद घरों तक पानी कनेक्शन हो चुका है, कुछ बाकी है। इस महीने तक पूरा करने का लक्ष्य है।

टुंडी ग्रामीण जलापूर्ति योजना

  • योजना की स्वीकृत राशि : 55 करोड़ 34 लाख
  • वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) : 7.5 एमएलडी
  • कुल जलमीनार : सात
  • रॉ वाटर के लिए मेन राइजिंग पाइपलाइन : 270 मीटर
  • स्वच्छ पानी के लिए मेन राइजिंग पाइपलाइन : 36438 मीटर
  • वितरण पाइपलाइन : एक लाख 19 हजार 972 मीटर
  • गली-मोहल्लों में एसडीपी पाइपलाइन कनेक्शन : एक लाख 23 हजार 613 मीटर

पूर्वी टुंडी मोहलीडीह ग्रामीण जलापूर्ति योजना

  • योजना की स्वीकृत राशि : 32 करोड़ 34 लाख
  • वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) : 3.85 एमएलडी
  • कुल जलमीनार : तीन
  • रॉ वाटर के लिए मेन राइजिंग पाइपलाइन : 725 मीटर
  • स्वच्छ पानी के लिए मेन राइजिंग पाइपलाइन : 15426 मीटर
  • वितरण पाइपलाइन : एक लाख 20 हजार मीटर