कोरोना के पिछले 24 घंटे में 1449 मामले सामने आए, पॉजिटिविटी रेट 16% से ऊपर

कोलकाता

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 1449 मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 16.90% पहुंच गया है. इससे पहले रविवार को बंगाल में 2,659 केस सामने आए थे. अब तक राज्य में कोरोना के 20,72,307 केस सामने आ चुके हैं. वहीं, महामारी से पिछले 24 घंटे में 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. अब तक राज्य में 21,282  लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
 
बंगाल में एक्टिव केस भी बढ़कर  29,583 हो गए हैं. यहां सोमवार को 8,573  सैंपल में 1449 लोग पॉजिटिव मिले है. यह आंकडे़ चौंकाने वाले हैं. वहीं, देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,528 मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह कल की तुलना में 8.3% कम हैं. देश में अब तक कोरोना के 4,37,83,062 मामले सामने आ चुके हैं. देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हो गई है. अब तक कोरोना से देश में कुल 5,25,785 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 98.47%.हो गया है.

161 दिन बाद पॉजिटिविटी रेट 6% हुआ
देश में भी पॉजिटिविटी रेट में इजाफा देखने को मिला है. देश में पॉजिटिविटी रेट 161 दिन बाद 6% से अधिक हो गया है. रविवार को देश में कोरोना के 16,935 मामले सामने आए थे. देश में एक्टिव केस भी बढ़कर 1,44,264 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.48% हो गया है. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.58% हो गया है. वहीं, मृत्यु दर 1.20% है.