भारत में बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटों में 20,409 नए केस

नई दिल्ली
आज एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20409 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामले 143988 हो गए हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 47 लोगों की मौत हो गई है। देश में अभी तक कोरोना से 526258 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के कुल मामलों में से सक्रिय मामलों की बात करें तो यह 0.9 फीसदी है। देश में कोरोना से रिकवरी दर की बात करें तो यह 98.5 फीसदी है।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अब तक कुल 5,26,258 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। एक्टिव मामलों की संख्या 1,43,988 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.33 फीसदी हो गए हैं। देश में अब तक कुल 4,33,09,484 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.48 फीसदी है। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,03,60,46,307 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 38,63,960 डोज लगाई गई है।

दिल्ली का हाल

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 1128 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसके एक दिन पहले यानी बुधवार को 1066 नए मामले सामने आए थे और 02 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। राज्य में एक दिन में 841 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 3526 है।

छत्तीसगढ़ में 284 संक्रमित की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 284 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,64,546 हो गई. इनमें रायपुर से 78, दुर्ग से 69, राजनांदगांव से 20, बालोद से चार, बेमेतरा से दो, कबीरधाम से तीन, धमतरी से 15, बलौदाबाजार से 10, महासमुंद से चार, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 17, रायगढ़ से 18, कोरबा से पांच, जांजगीर-चांपा से सात, सरगुजा से नौ, कोरिया से छह, सूरजपुर से एक, बलरामपुर से दो, जशपुर से चार, बस्तर से छह, कांकेर से एक और बीजापुर से एक मामला सामने आया है.

कब कितने कोरोना के मामले?

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.