स्कूल मे पन्द्रह दिन से लगा ताला, बच्चों का भविष्य हो रहा चौपट

मण्डला

सरकार अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा बच्चों को मिल सके उसके लिए अनेकों योजनाओं का संचालन हो रहा है। किन्तु कहीं न कहीं सरकार मे बैठे जबावदारों या विभागीय जबावदारों की लापरवाही का नतीजा शास. स्कूल मे अध्ययन कर रहे बच्चों को भोगना पड़ रहा है। वहीं उनके भविष्य से खिलवाड़ भी हो रहा है।

हम बात कर रहे हैं अभी हाल मे आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के आव्हान मे जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के आंदोलन मे चले जाने से जिले की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। क्योंकि स्कूल मे बच्चों को शिक्षा देने वाला कोई भी शिक्षक नही है। बच्चे घर मे अपना भविष्य बना रहे हैं। वहीं स्कूलों मे ताला देखने को मिल रहा है। जबकि अभी हाल मे प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनावी दौरे मे जिले का दौरा कर चुके हैं। तो जिले मे चल रहा शिक्षकों के आदोलन जानकारी मे तो आया ही होगा, साथ ही यह आदोलन पूरे प्रदेश मे होने से उन्हें पुख्ता जानकारी तो होगी तो क्यों नही इस तरफ ध्यान दिया जा रहा है। यह प्रदेश के साथ जिले की जनता को विचार करने का प्रश्न है। जिससे आज बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

 

प्रा.शा. सेमरखापा मे 15 दिनों नही खुला स्कूल का ताला

जिले के मण्डला विकास खण्ड अन्तर्गत कौरगांव के पोषक ग्राम सेमरखापा मे जानकारी अनुसार प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की हड़ताल के ताला नही खुला, जिससे गांव मे आक्रोश पनप रहा है। अभिवावकों का कहना है बच्चे 15 दिनों से स्कूल नही जा रहे हैं। वे घरों मे रह रहे है। जिससे पढ़ाई नही हो रही है। इसके पूर्व मे कोरोना के चलते पढाई प्रभावित हुई थी अब यह हडताल से पढ़ाई नही हो रही है। सरकार क्यों वैकल्पित व्यवस्था नही करती। 

जब इस संबंध मे बीईओ मालवीय जी से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया की संकुल प्राचार्य को स्कूल मे शैक्षणिक व्यवस्था हेतु पत्र दे दिया गया था अब उन्होंने क्यों व्यवस्था नही की जानकारी लेकर वहां शिक्षक की व्यवस्था जल्द कराऊंगा।

 

इनका कहना है

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के आव्हान पर प्रदेश के 52 जिलों मे आंदोलन चल रहा है उसी कड़ी मे जिले के समस्त शिक्षक अनिश्चित कालीन हड़ताल मे है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमारी लड़ाई बच्चों से नहीं है हम ऑनलाइन बच्चों को शिक्षा व्यवस्था मुहैया करा रहे हैं। हमारी लड़ाई तंत्र से है। जैसे कोरोना काल में हम अध्यापन कार्य करवाते थे

संतोष सोनी, जिला अध्यक्ष, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ, मण्डला