राजधानी में दो साल बाद सिटी बस सेवा बहाल, 30 सिटी बसें सड़कों पर दौड़ी

रायपुर
दो साल से बंद सिटी बसों में से 30 को सोमवार को फिर से प्रारंभ कर दिया गया। इसके बाद एक-एक कर बाकी सिटी बसों को भी महीने भर प्रारम्भ करने की तैयारी है।

पंडरी स्थित बस डिपो में आज दोपहर लोकार्पण के कार्यक्रम में महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, सभापति प्रमोद दुबे, कलेक्टर सह रायपुर शहरी यातायात सोसायटी के अध्यक्ष सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, सोसायटी के उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, निगमायुक्त मयंक चतुवेर्दी, एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा, आरटीओ शैलाभ साहू तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।  सभी ने सिटी बसों में सवार होकर पंडरी से शास्त्री चौक, फाफाडीह, स्टेशन रोड तक घूमकर खुशी मनाई। इसके बाद वापस लौटे।

सिटी बस विभाग के कार्यपालन अभियंता बद्री चन्द्राकर ने बताया कि फिलहाल नागरिकों का रिस्पांस भी देखा जा रहा है। दो सालों से सिटी बसें बन्द थी। प्रारम्भ होने का प्रचार प्रसार होने पर लोगों की भीड़ सिटी बसों में बढ़ेगी। उसी हिसाब से रूटों में बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। शहर में कुल 67 सिटी बसें हैं जिनमें से 30 को आज से सड़क पर दौड़ाना शुरू कर दिया है। बाकी बचे 37 सिटी बसों में से पांच – छह बुरी तरह से कंडम हो चुकी हैं। शेष 30 को भी इसी महीने एक-एक कर शुरू कर दिया जाएगा।

बसों का रूट और नंबर
रायपुर रेलवे स्टेशन से भान्सोज- मेकाहारा, तेलीबांधा, मैग्नेटो मॉल, जोरा, सेरीखेड़ी, मंदिर हसौद, आरआईटी कॉलेज, नवागांव, गोढ़ी- 3508, 3509
रेलवे स्टेशन से कौशल्या माता मंदिर- मेकाहारा, तेलीबांधा, मैग्नेटो मॉल, जोरासी खेड़ी मंदिर हसौद, कुरूद, बहनाकाड़ी, चंदखुरी- 3528, 3530, 3531, 3539
रेलवे स्टेशन से उरला- 3525, 3526, 3533
राज टॉकीज से खेरखूंट – फाफाडीह, भनपुरी चौक, रावणभाटा, धनेली सिलतरा, चरोदा, धरसीवा, पंढरभट्टा. 3549, 3554, 3557
एयरपोर्ट से दुर्ग- पचपेड़ी नाका, भाटागांव, टाटीबंध, कुम्हारी, भिलाई 3, पावर हाउस- 180, 181, 182, 183, 184, 185
रेलवे स्टेशन से खरोरा- फाफाडीह, पंडरी, सड्डू, विधानसभा, सारागांव, एमिटी- 3511, 3512, 3513, 3514, 3556, 0320, 0329
रेलवे स्टेशन से सिलयारी- 3518, 3520
रेलवे स्टेशन से भाटा गांव- 3550, 3548