Shri Balaji Ki Aarti: मंगलवार को करें श्री बालाजी की आरती, सारे काम हो जाएंगे आसान 

 नई दिल्ली 
 मंगलवार का दिन प्रभु हनुमान जी का होता है। हनुमान जी का ही बाल रूप हैं बालाजी, जिनका मंदिर राजस्थान के दौसा जिले में है। यहां प्रभु हनुमान जी बाल रूप में विराजमन हैं। इसलिए मंगलवार को इनकी आरती करने से इंसान के सारे कष्ट तो दूर होते हैं, उसे जीवन का हर सुख नसीब होता है।