विवाहित पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति, भारतीय किसान संघ को रियायती दामों पर जमीन देने पर हुई चर्चा

भोपाल

योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में काम करते हुए दिवंगत हुए आरएस राठौर की विवाहित पुत्री श्रृद्धा मालवीय को राज्य सरकार अनुकंपा नियुक्ति देगी। प्रदेश में यह पहला मामला है जब विवाहित पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा भारतीय किसान संघ को कोटरा में दस हजार वर्गफीट शासकीय जमीन, धु्रव बाल शिक्षण समिति और एकात्म मानव संस्कार समिति मोडी को रियायती जमीन देने पर भी कैबिनेट में चर्चा की गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक योजना आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग में कार्यरत आरएस राठौर का सेवा के दौरान ही निधन हो गया था। परिवार ने उनकी विवाहित बेटी श्रृद्धा मालवीय को अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रस्ताव दिया। योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के आयुक्त अभिषेक सिंह ने प्रस्ताव जीएडी के पास भेजा था। अब पहली बार जीएडी ने इस तरह का प्रस्ताव कैबिनेट में प्रस्तुत किया है। राज्य सरकार भारतीय किसान संघ को मध्यप्रदेश के ग्राम कोटरा सुल्तानाबाद में दस हजार वर्गफीट शासकीय जमीन रियायती दामों पर आवंटित करेगी। वहीं धु्रव बाल शिक्षण समिति सोयतकला को भी रियायती दरों पर जमीन आबंटित की जाएगी।  इन प्रस्तावों पर केबिनेट में चर्चा की गई। सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत नवीन गठित मध्यप्रदेश कार्य गुणवत्ता परिषद  एवं कार्यालय संयुक्त आयुक्त लिटिगेशन एवं समन्वय की प्रविष्ठि के संबंध में कार्य आवंटन नियमों में संशोधन किया जाएगा।  गृह विभाग हुडको से लिऐ गए 807 करोड़ 80 लाख रुपए के कर्ज के भुगतान के लिए शेष राशि का एकमुश्त भुगतान करने की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव पर भी कैबिनेट में चर्चा की गई। उच्च न्यायालय जबलपुर में परीक्षा सेल हेतु बीस नये पदों के सृजन को मंजूरी देने के प्रस्ताव पर भी कल कैबिनेट में चर्चा हुई। एकात्म मानव संस्कार समिति मोडी को आगर जिले की सुसनेर तहसील में  ग्राम मोडी में स्थित 0.60 हेक्टेयर शासकीय भूमि आवंटित करने , राज्य में पंप हाइड्रो स्टोरेज परियाजनाओं के क्रियान्वयन के लिए बनी योजना पर भी कैबिनेट में चर्चा की  गई।