Vi यूजर्स के लिए खुशखबरी, फैन्सी नंबर खरीदना हुआ आसान

नई दिल्ली

फैन्सी नंबर का शौक तो हर किसी का होता है, फिर चाहे वो गाड़ी का नंबर हो या मोबाइल का। अगर मोबाइल के वीआईपी नंबर की बात करें तो इसे आप आसानी से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। जो भी नंबर आप चाहते हैं उसे आप अपने आप चेक कर सकते हैं। इसका पूरा प्रोसेस ऑनलाइन और सिम आपके घर पर डिलीवर भी की जाती है। आज जिस कंपनी के VIP नंबर को बुक करने का तरीका हम आपको बता रहे हैं वो वोडाफोन-आइडिया है।

कैसे पाएं Vi का फ्री VIP नंबर:

    आपको सबसे पहले टेलिकॉम कंपनी Vodafone की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    इसके बाद आपको New Connection पर जाना होगा। यहां आपको Fancy Number पर क्लिक करना होगा।
    सबसे पहले आपको Prepaid या Postpaid में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा।
    फिर आपको पिन कोड और मोबाइल नंबर डालना होगा। यह आपका मौजूदा नंबर होना चाहिए।
    इसके बाद आपको अपनी मनपसंद का नंबर एंटर करना होगा जो भी आप चाहते हैं।
    बता दें कि नीचे की तरफ आपको कुछ फ्री नंबर्स भी दिखाई दे जाएंगे जिनके लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना होगा।
    जब आप अपनी मर्जी का नंबर एंटर करेंगे तो आप तीन अंक डालकर भी सर्च कर सकते हैं कि क्या इस सीरीज का नंबर उपलब्ध है या नहीं।
    जो भी नंबर आपको चाहिए अगर वो उपलब्ध होगा तो उसकी डिटेल्स नीचे आ जाएंगी। साथ ही इसका शुल्क भी यहां लिखा होगा।
    इसके बाद आपको अपना पता डालना होगा जहां पर आप सिम की डिलीवरी चाहते हैं।
    आपको अपना आईडी प्रूफ भी देना होगा। इसके बाद आपके पास एक मैसेज आ जाएगा कि आपको वीआईपी नंबर मिल सकता है या नहीं।
    अगर आपको नंबर मिल सकता है तो आपको OTP देकर कंफर्म करना होगा और फिर आपके घर पर सिम की डिलीवरी हो जाएगी।