भीम आर्मी चीफ जमकर गरजे बुंदेलखंड छतरपुर बागेश्वर धाम के गढ़ मे

छतरपुर

चंद्रशेखर रावण ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई पाखंडी हमें आंख दिखाएगा तो इलाज हो जाएगा यही बताने में छतरपुर आया हूं प्रशासन को चुनौती देते हुए भीम आर्मी चीफ छतरपुर के बुंदेलखंड में जमकर  गरजे उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के भाई के द्वारा की गई मारपीट और पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना किए जाने से बहुजन समाज नाराज था भीम आर्मी के दबाव में पुलिस ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिग्राम पर प्रकरण दर्ज किया था

अपराधी पर पुलिस की बुलडोजर कार्रवाई होती है लेकिन महाराज के भाई के ऊपर नहीं की गई इस बात से नाराज भी आर्मी में प्रदर्शन किया जिसमें चंद्रशेखर रावण शामिल हुए
 इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  मै आरडी प्रजापति के साथ खड़ा हूं जो भी आईडी प्रजापति के सामने आएगा प्रजापति को आंख दिखाएगा उसमें चंद्रशेखर का सामना करना पड़ेगा  साथ ही शासन प्रशासन को चुनौती दी की मे आरडी प्रजापति के साथ हूँ जो भी आऱ डी प्रजापति को आंख दिखाएगा उसे चंद्रशेखर का सामना करना होगा यहां का शासन-प्रशासन सुन ले वह यह ना समझे कि आरडी प्रजापति अकेला है गुंडागर्दी खत्म नहीं हुई तो यहां की सरकारें भी बदलेंगे कोई कोताही नहीं बरती जाएगी जैसा करोगे वैसा भरोगे अगर मैं चाहता तो यह सभा एसपी ऑफिस के बाहर करता तो उन्हें एहसास भी हो जाता उन्हें हमारी ताकत का पता चलता भारत का संविधान विश्व में सबसे अच्छा है मैं कहता हूं कि  प्रदेश में एक आदिवासी को मुख्यमंत्री बनना चाहिए