Karnataka में कार्यक्रम के लिए कांग्रेस ने लगाए बैनर, बीजेपी ने किया विरोध, दोनों पक्षो में जमकर मारपीट

कर्नाटक
बेंगलुरु के गोविंदराजनगर निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में बीते दिन जमकर मारपीट हो गई। विरोधी गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थराव किया। साथ ही में उन्होंने लाठी-डंडों से हमला एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिससे दोनों पक्ष घायल हो गए। एक-दूसरे पर हमला कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आखिरकार पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।
 
बैनर लगाने पर हुआ विरोध
दरअसल यह पूरी घटना गोविंदराजनगर के एक मैदान में हुई थी। वहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महिला सम्मेलन कार्यक्रम के प्रचार के लिए बैनर लगाए थे। लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं को यह पंसद नहीं आया। उन्होंने कथित तौर पर इसका विरोध किया।

पहले बीजेपी ने किया हमला- कांग्रेस
जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। साथ ही इस हिंसा से पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया था।