स्पैम मेल्स से हो गए हैं परेशान?, चुटकियों में कर दें ब्लॉक

 

स्पैम या अनचाहे ईमेल परेशान कर रहे हैं और इससे आपका इनबॉक्स बंद हो सकता है या आपको ऐसे में कुछ जरूरी ईमेल से अछूते रह सकते हैं। इससे आपको आइटेंडिटी की चोरी या फिशिंग स्कैम का भी खतरा रहता है। औसतन एक व्यक्ति को डेली 4-5 स्पैम या अनचाहे ईमेल मिलते हैं। इसलिए हर मैसेज को एक-एक करके हटाना आसान नहीं है। वहीं, एक समय के साथ ये यूजर्स के जीमेल में ढेर बन जाते हैं।

हालांकि, कुछ तरीके हैं जिनसे आप इन स्पैम ईमेल से निपट सकते हैं। आप या तो सेंडर को ब्लॉक कर सकते हैं या मेंबरशिप खत्म कर सकते हैं या उन्हें फिल्टर भी कर सकते हैं और इन ईमेल को बल्क में हटा सकते हैं। स्पैम ईमेल भेजने वालों या बल्क में सभी ईमेल को ब्लॉक करने के लिए यहां कुछ आसान ट्रिक्स दी गई हैं।

जीमेल पर स्पैम ईमेल को कैसे ब्लॉक करें:

    अपना जीमेल अकाउंट ओपन करें।
    अब आप जिस स्पैम मेल को ब्लॉक करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
    इसके बाद मेल के ऊपर दाईं ओर 'मोर' या i आइकन पर क्लिक करें।
    सेंडर को भविष्य में आपको कोई भी ईमेल भेजने से रोकने के लिए 'ब्लॉक' पर क्लिक करें।
    सेंडर के ब्लॉक हो जाने के बाद उनके सभी मैसेज अपने आप जीमेल के स्पैम फोल्डर में चले जाएंगे।
    अगर आपने गलती से किसी को ब्लॉक कर दिया है तो आप सेंडर को कभी भी अनब्लॉक कर सकते हैं।

जीमेल पर मास ईमेल से अनसब्सक्राइब कैसे कीजिए:

    जीमेल ओपन करें।
    अब उस सेंडर के मेल पर जाएं जिसे आप अनसब्सक्राइब करना चाहते हैं।
    इसके बाद, सेंडर के नाम के आगे मौजूद अनसब्सक्राइब या चेंज प्रिफरेंसेज ऑप्शन पर क्लिक करें।
    आप मैसेज को ब्लॉक भी कर सकते हैं या उन्हें स्पैम के तौर पर भी मार्क कर सकते हैं।
    इन स्टेप्स को फॉलो करने के कुछ दिनों के बाद सेंडर के मेल की मेंबरशिप खत्म कर दी जाएगी।

स्पैम ईमेल का पता लगाने के लिए जीमेल फिल्टर कैसे करें इस्तेमाल:

    जीमेल ओपन करें और सर्च बॉक्स में अनसब्सक्राइब ईमेल सर्च करें।
    उन सभी स्पैम ईमेल का चयन करें जिनसे आप प्रमोशनल ईमेल की लिस्ट से छुटकारा पाना चाहते हैं।
    टॉप में दाएं कॉर्नर पर उपलब्ध थ्री डॉप पर क्लिक करें और "फिल्टर मैसेज लाइक दिस" पर क्लिक करें।
    भविष्य के स्पैम ईमेल के लिए आप जो कुछ करना चाहते हैं, उसका चयन करें जैसे कि "डिलीट इट," "मार्क एस स्पैम," "मार्क एस रीड" या "अप्लाई लेबल।"
    फिल्टर को सेव करने के लिए "क्रिएट फिल्टर" पर क्लिक कीजिए और भविष्य में इस तरह के सभी ईमेल पर ऐसा करने के लिए इसे पेस्ट कर दें।

Gmail पर बल्क में ईमेल कैसे करें डिलीट-अपने डेस्कटॉप या स्मार्टफोन पर अपने जीमेल इनबॉक्स से सभी मैसेज को डिलीट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

    सबसे पहले अपने ब्राउजर में जीमेल ओपन कीजिए।
    ऊपर बाईं ओर मौजूद इनबॉक्स सेक्शन में सभी मैसेज का चयन करने के लिए नीचे तीर पर क्लिक करें।
    अगर आपके पास मैसेज के एक से ज्यादा पेज हैं तो आप इसके बजाय "सिलेक्ट ऑल कंवर्सेशन" पर क्लिक कर सकते हैं।
    सभी सिलेक्टिड मैसेज को ट्रैश में ले जाने के लिए "डिलीट" पर क्लिक करें।

किसी स्पेसिफिक कैटेगरी से बल्क में मैसेज को हटाने के लिए:

    आपको सबसे पहले अपने ब्राउजर में जीमेल ओपन करना है।
    उस कैटेगरी पेज का चयन करें, जिससे आप मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं, जैसे कि प्राइमरी, प्रमोशनल या सोशल आदि।
    सभी का चयन करने के लिए मैसेज के टॉप बाईं कॉर्नर में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
    सभी चयनित मैसेज को ट्रैश में ले जाने के लिए "डिलीट" पर क्लिक करें।

अनरीड स्पैम या अनचाहे ईमेल को बल्क में हटाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

    जीमेल को किसी भी ब्राउजर में ओपन कीजिए।
    इनबॉक्स या अन्य कैटेगरी के सर्च बार में 'लेबल: यूरीड' टाइप करें और एंटर दबाएं।
    जीमेल आपके सभी अनरीड ईमेल दिखाएगा। आप 'लेबल:रीड' सर्च करके सिर्फ रीड मैसेज का चयन भी कर सकते हैं।
    अब मैसेज के टॉप पर 'सिलेक्ट ऑल बॉक्स' पर क्लिक करें और फिर 'सिलेक्ट ऑल कंवर्सेशन्स देट मैच दिस सर्च।' का चयन करें
    अब आपको सबसे ऊपर डिलीट आइकन पर क्लिक करना है।

You may have missed