अधीक्षक प्रतिमा ने फायरिंग रेंज में परिचित को लेकर जाकर उड़ाई नियमों की धज्जियां

जबलपुर

उमरिया पुलिस ट्रैनिंग स्कूल (पीटीएस) की अधीक्षक प्रतिमा पटेल ने फायरिंग रेंज में अपने परिचित को लेकर जाकर नियमों का उल्लंघन किया है। इसके फोटो सामने आए हैं। वे अपनी सहेली को अनाधिकृत रूप से फायरिंग रेंज में लेकर गई। जबकि पुलिस के अलावा फायरिंग रेंज में किसी को जाने की अनुमति नहीं होती है।

साथ ही पुलिस के हथियारों से गोली चलाने की अनुमति सिर्फ पुलिस अफसरों और जवानों को ही होती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ट्रेनिंग स्कूल उमरिया के फायरिंग रेंज में टारगेट में निशाना लगाने की प्रेक्टिस चल रही थी, इसी बीच अधीक्षक प्रतीमा पटेल परिचित महिला के साथ सिविल डेÑस में पहुंची। अधीक्षक ने प्राथमिक निरीक्षण करने के बाद पिस्तौल से टारगेट पर फायर भी किया।

रेंज के नियम सख्त
फायरिंग रेंज हमेशा लाइव राउंड से फायर होते हैं, इसलिए अनुशासन की काफी जरुरत होती है। चांदमारी में पुलिस के हथियारों से ही फायर किए जाते हैं, पुलिस के हथियारों से सिविलियन को फायर करने की अनुमति नहीं होती है।