ट्रेन हादसे से प्रभावित परिवारों को मुफ्त राशन, नौकरी देगा रिलायंस फाउंडेशन

नई दिल्ली
ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को मदद के लिए देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी आगे आए हैं। अंबानी समूह के रिलायंस फाउंडेशन ने पीड़ितों के लिए 10 सूत्रीय राहत पैकेज की घोषणा की है। इन राहतों में छह महीने का मुफ्त राशन, दवाइयां और मृतक के आश्रित को नौकरी आदि शामिल हैं।

नीता अंबानी ने रेल दुर्घटना पर जताया दुख
रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने ओडिशा के बालेश्वर में हुए रेल दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मैं ट्रेन दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।

You may have missed